मुनव्वर फ़ारूक़ी बिग बॉस 17 के बने विजेता

shabddigital
0


मुंबई  (शब्द डेस्क ): रिएलिटी शो बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फ़ारूक़ी बन गए हैं.

रविवार देर रात सस्पेंस ख़त्म करते हुए शो के होस्ट सलमान ख़ान ने मुनव्वर फ़ारूक़ी को विजेता घोषित किया. 

शो जीतने पर मुनव्वर फ़ारूक़ी को एक गाड़ी, 50 लाख रुपये इनाम और एक ट्रॉफी मिली.

कॉमेडियन, सिंगर, राइटर मुनव्वर के लिए 28 जनवरी इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इस दिन उनका जन्मदिन होता है.

मुनव्वर का बचपन

मुनव्वर फ़ारूक़ी का जन्म 1992 में गुजरात के जूनागढ़ में हुआ.

मुनव्वर कई बार बता चुके हैं कि 2002 के गुजरात दंगों में जिन लोगों को घर तबाह हुआ, उनमें उनका घर भी शामिल था.

मुनव्वर 2002 दंगों के बाद मुंबई के डोंगरी आकर अपने परिवार के साथ रहने लगे. 

ये वही डोंगरी है, जहाँ का दाऊद इब्राहिम का भी घर था और इस बात पर लोगों के सवाल और शक भरी निगाहों का मुनव्वर भी अपने कई वीडियो में मज़ाक उड़ाते दिखते हैं.

गुजरात से डोंगरी आने के कुछ वक़्त बाद मुनव्वर की मां ने दुनिया को अलविदा कहा था.

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)