मुरादाबाद (शब्द डेस्क ):संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को निधन हो गया. कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. वह 94 साल के थे. वह सबसे ज्यादा उम्रदराज सांसद माने जाते थे. कुछ दिनों पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल लिया था.
डॉ. पांच बार रहे थे सांसद : डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क पांच बार सांसद रह चुके थे. साल 1996-98 और 2004 में मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रहे थे. साल 2009 में बसपा से और 2019 में संभल लोकसभा सीट पर सपा से सांसद रहे थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी ने सपा के शफीकुर्रहमान बर्क को 5174 वोटों से हरा दिया था. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने फिर से शफीकुर्रहमान बर्क को अपना उम्मीदवार बनाया था.