अलीगढ (शब्द डिजिटल ): अलीगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को *समाज तोड़ो अन्याय यात्रा* कहते हुए खेल सेवक मजहर उल कमर ने एक वर्ग विशेष की यात्रा कहते हुए राहुल के निर्धारित रुट पर तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर वास्तव में वह देश एवं समाज को जोड़ने हेतु यात्रा पर निकले हैं तो सिर्फ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र वाले रास्ते में ही क्यों घूम रहे है ।
अलीगढ़ जनपद में दूसरे समुदाय के बाहुल्य क्षेत्र में न्याय मांगने क्यों नहीं गए । मजहर ने कहा कि जाति-पाति, धर्म ,हिंदू ,मुस्लिम की राजनीति अब बंद होनी चाहिए तथा सबका साथ, सबका विकास एवं सब का विश्वास पर वास्तविक रूप से अमल करने वाली राजनीतिक पार्टी को ही प्रत्येक देशवासियों को अपनी पसंद बनानी चाहिए । देश का मुसलमान अब किसी राजनीतिक पार्टियों के बहकावे में ना आकर देश के लिए बलिदान हुए अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनके द्वारा दिखाए गए पद चिन्हों पर चलते हुए देश के विकास एवं विश्वास की बात करने एवं वास्तविक रूप से कार्य करने वाली पार्टी को अपने विवेक से अपनी पसंद बनानी चाहिए ।
राहुल गांधी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रावास वाले रास्ते पर यात्रा कर युवा मुसलमानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं । जो अब पूरा होने वाला नहीं । देश का युवा विशेष रूप से मुस्लिम अपनी शिक्षा, रोजगार एवं अपने काम पर ध्यान दें । अब नेता भावनाओं को भड़काने और यूनिवर्सिटी को बदनाम करने हेतु अपने स्वार्थ सिद्धि हेतु बिल से बाहर निकले हैं । युवा इनके घिनौने षंडयंत्र से होशियार रहे ।