रामपुर (शब्द डेस्क ):लोकसभा सीट से घोषित भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी से भेंट कर RSS विचारक नेता रूबीना खानम ने दी बधाई।
वरिष्ठ RSS विचारक समर्थक नेता रूबीना खानम ने आज रामपुर पहुंचकर
रामपुर में सपा नेता आज़म खां का किला ध्वस्त कर विजय पताका लहराने वाले सांसद घनश्याम सिंह लोधी जी को फिर से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व दुआरा रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी साथ ही रूबीना खानम ने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पहले से भी अधिक प्रबल है सपा एवम कांग्रेस उत्तर प्रदेश में केवल अपना अस्तित्व बचाने की जंग लड़ रहे है राष्ट्रहित में भाजपा सरकार देश की जरूरत है
