तानाशाह की असली 'सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है!

shabddigital
0


 नई दिल्ली (शब्द मीडिया डेस्क ):-सूरत  में बीजेपी के उम्मीदवार के निर्विरोध निर्वाचन पर राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 


राहुल ने कहा 


"तानाशाह की असली 'सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है! 



जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है। 


मैं एक बार फिर कह रहा हूं - यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।"

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)