अलीगढ (शब्द डेस्क ): एएमयू की तस्नीम ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा में टॉप किया।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विधि संकाय की छात्रा तस्नीम काउस ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 में 628 अंक हासिल करके कुल 69 उम्मीदवारों में टॉप किया है।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले की मूल निवासी व अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पढ़ने वाली कानून विभाग की छात्रा तसनीम काउस ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे कानून संकाय काफी खुश है पूरे विश्वविद्यालय में तस्नीम के हुनर की प्रशंसा होरही है
जम्मू और कश्मीर सिविल सेवा (न्यायिक) परीक्षा 2023 के साक्षात्कार में 208 उम्मीदवारों में से कुल 69 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें तस्नीम काउस का जन्म जम्मू कश्मीर में हुआ था जिसके पिता का नाम जुनैद अहमद काउस है जिसका रोल नंबर 9100730, है सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा में 628 नंबर हासिल करके टॉप स्थान प्राप्त किया है। तस्नीम एएमयू से एलएलएम की फाइनल सेमस्टर में पढ़ाई कर रही है।