अलीगढ (शब्द डिजिटल मीडिया ): अलीगढ पहुंचे नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद बोले आप के इस मामले को में पार्लियामेंट में ज़ोर शोर से उठाऊंगा
भीड द्वारा मारे गए घास मंडी निवासी मृतक फरीद उर्फ औरंगजेब के परिजनो से मुलाकात करने पहुंचे आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि औरंगजेब की हत्या एक सोची समझी साजिश है।चोरी करने वाले व्यक्ति को भला कोई ऐसा मारता है क्या अगर वह चोर था तो उसे पुलिस के हवाले क्यो नही किया।पुलिस प्रशासन की सबसे बडी लापरवाही यह है कि सत्ता के दवाब मे एक मृतक के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर दिया।
वही इस हत्या मे आरोपी युवको को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है वह निंदनीय है। वह तो अच्छा हुआ कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया बरना पुलिस प्रशासन जाने क्या क्या आरोप लगाता।इसके बाद वह हाथरस जनपद के गांव रतिभानपुर में सत्संग स्थल पर हुए हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए छर्रा के गांव पिलखना पंहुचे और यहां छोटे लाल और अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
