अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ): आटा नहीं पत्थर खा रहे है ब्रांडेड आटे में मिलाया जा रहा था सेलखड़ी का पाउडर
आटा फैक्टरी पर छापा, सेलखड़ी मिलाते 13 क्विंटल पैक्ड आटा सील, फैक्टरी संचालक नहीं दिखा सके लाइसेंस,अब प्रशासन करेगा सभी आटा फ़ैक्टरियो की जाँच
तालानगरी में केके इंडस्ट्रीज के संचालक अरशद शाह पुत्र शाह मोहम्मद, निवासी लाल डिग्गी की आटा मिल है।
एफएसडीए के सहायक आयुक्त अजय जायसवाल ने बताया, ‘‘अलीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में पंचवटी आटा ब्रांड नाम से आटा बेचने वाली एक आटा मिल पर वरिष्ठ जिला अधिकारियों को मिली सूचना के बाद छापा मारा गया. हमने परिसर से 400 किलोग्राम से अधिक सेलखड़ी नामक पत्थर का चूर्ण बरामद किया.’’ अधिकारी ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई बृहस्पतिवार को की गई. उन्होंने कहा कि मिल में आटे के बैग में पत्थर का चूर्ण मिलाया जा रहा था. जायसवाल ने कहा, ‘‘छापे के दौरान मिल के कर्मचारी आटे के बैग में चूर्ण मिलाते हुए पकड़े गए.