अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ): पानी की समस्या को लेकर सपा पार्षद को जनता ने बनाया बंधक
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने
समाजवादी पार्टी के वार्ड 68के पार्षद अब्दुल मुत्तलिब को बंधक बना कर जाम लगा दिया
पार्षद ने नगर निगम अधिकारियों को फ़ोन पर सूचना दी लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नही आए ट्यूबवेल के ऑपरेटर से बात की तो वो अभ्रता करने लगा इस पर पार्षद ने सपा नेताओं को सूचना दी मोके समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष आमिर अबिद मौके पहुँचे अधिकारियों से बात की मोके पर पुलिस आगई जाम लगा रही महिलाओं को समझाया पार्षद को बंधक मुक्त कराया 2 घंटे के प्रदर्शन के बाद छेत्र में पानी आने के बाद जाम खुलवाया
समाजवादी पार्टी के पार्षद अब्दुल मुतल्लिब का कहना है छेत्र में 15 दिन से पानी की समस्या है नगर निगम में कोई सुनने वाला नहीं है लोग परेशान है जिसको लेकर आज मुझे बंधक बनाया गया