चिलकोरा की ज़मीन पर बसे मुस्लिम परिवारों को कैसे मिलेगा न्याय ,30 साल से रह रहे है खरीदी हुई जगह पर

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ):-ग्राम चिलकौरा की सैकडो महिलाए व पुरूष ने कांग्रेस नेता आगा युनुस से गुहार लगाने उनकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई से खरीदी जमीनो पर करीब 30-40 साल पहले बनाए छोटे छोटे घरो पर बुलडोज़र कारवाई की आशंका के बीच पहुंची।

 आगा ने कहा कि एक व्यक्ति जो भूमाफिया प्रवृति का है, वो एक विशेष समुदाय के लोगो को टारगेट कर साम्प्रदायिक सद्भावना खराब करने का लगातार कोशिश कर रहा है। 

जिसका काम निरंतर शिकायत पर शिकायत डालना, अभी कुछ समय पहले मुस्लिम आबादी के बीच खेरा की जमीन पर गौशाला बनाने के नाम पर कब्जा करना चाहता था, जिसके मंसूबो फेल किया  गया और जनता की मांग अनुसार स्कूल, बारात घर , आगनवाडी बनाने के लिए जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया था। आगा ने कहा करीब डेढ साल दो साल पहले जो चिलकौरा की जमीन पर गरीबो का मकान है उसमे विक्रेता जो उस समय के भूमाफिया, चौब सिंह वगैरह व पूर्व प्रथान जिसमे जो व्यक्ति इस समय शिकायत कर रहा है उसके बाबा प्रधान थे 


इन लोगो के मिलीभगत से गरीबो से पैसे लेकर बैनामे मुख्तारनामे किए गए। आगा ने कहा तत्कालीन डीएम महोदय के सामने मांग रखी गई थी कि इतनी पुरानी आबादी के घर को लेना है तो उन विक्रेता भूमाफियाओ और उस समय के प्रधान की संपत्ति जब्त कर गरीबो को पैसे व्याज समेत दिलाए जाए और इन गरीबो को घर सरकार दे। इसके अलावा जिस रजिस्ट्रार ने बैनामा कराया और तत्कालीन तहसील अधिकारियो पर मुकदमा दर्ज हो। आगा ने कहा सरकार का काम गरीबो को बसाना होता है न कि उजाडना। उक्त शिकायतकर्ता पर दो तीन प्राथमिकी दर्ज है ऐसा बताया जा रहा है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)