अलीगढ (शब्द डिजिटल मीडिया डेस्क ):-बांग्लादेश मैं चिंताजनक हालात के बाद एएमयू प्रशासन ने यहां पढ़ने वाले बांग्लादेशी छात्रों से की मीटिंग, उनकी समस्याओं और अन्य इसयू के बारे में जानकारी ली
बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्ता पलट होने के बाद वहां हालात चिंताजनक है। पूरे देश में कर्फ्यू लगा हुआ है और सेना सत्ता पर काबिज होने की ओर है। ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो बांग्लादेश के रहने वाले हैं और हिंदुस्तान में किसी न किसी काम की वजह से आए हैं। ऐसे ही कुछ बांग्लादेशी छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर सय्यद अली नवाज जैदी ने ऐसे कुछ छात्रों को साथ मीटिंग की और उनके हाल-चाल जाना। छात्रों ने कुछ अपनी बातें उनके सामने रखी जिस पर डिप्टी प्रॉक्टर ने उनको हर संभव मदद का भरोसा भी दिया ।
एएमयू में पढ़ने वाले बांग्लादेश के छात्र मोहम्मद अबू सईद ने बताया कि बांग्लादेश के जो भी हालात है वह चिंताजनक है। सभी लोग वहां इस हालात में खुश नहीं है। और एक गवर्नमेंट जा चुकी है और दूसरी गवर्नमेंट आनी है। अभी इस हालत में मैं घर जाना नहीं चाहूंगा। पीएचडी का लास्ट ईयर है और मैं जल्दी-जल्दी कोशिश करूंगा कि वहां के हालात सुधरे तो मैं वहां पर वापस जाऊं। मैं अपनी फैमिली से संपर्क में हूं वह लोग ठीक है।
एएमयू में पढ़ने वाली बांग्लादेश की पायल राही ने बताया कि मैंने यहीं से मास्टर किया है और अभी पीएचडी कर रही हूँ। अभी तो हालात है बहुत टेंशन में है लेकिन वह जल्दी ठीक हो जाएंगे। फैमिली बांग्लादेश में है उनको लेकर हम लोग सभी पूरे देश को लेकर फिक्रमंद है। अभी बांग्लादेश जाना नहीं चाहती हूं क्योंकि यहां पर मुझे अपॉर्चुनिटी सही मिल रहा है। पीएचडी का तो मुझे सही लग रहा है तो मैं वहां नहीं जाना चाहती। मैं लोगों से अपील करूंगी की सभी लोग अपना ध्यान रखें और जो कुछ भी हो रहा है उसमें जो कोई बोल रहा है उसमें ध्यान ना दें बस अपना काम करें।
AMU के डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर सैयद अली नवाज जैदी ने बताया कि हम लोग खुद इस बात को लेकर फिक्रमंद है कि एक अच्छा खासा नंबर है जो हमारे यहां बच्चे पढ़ रहे हैं। हमारी प्रायोरिटी है कि उनकी वेलफेयर और उनकी सेफ्टी और उनकी कोई भी बात हो तो उसको रिजोल्व करें। हमारे पास बच्चे आए हुए हैं बांग्लादेश के, एक मीटिंग है और हम उनसे बातचीत कर रहे हैं कोई भी इनके इशू है तो वह हमें बताएं।
जो मौजूदा हालात है इस समय हमारे यहां 31 स्टूडेंट है जो बांग्लादेश से है और जिसमें से करीब आठ लड़के 25 लड़कियां तो टोटल मिलाकर यहां पर है। तो हम उनसे ही पूछताछ कर रहे हैं बाकी सब चीज ठीक है। बट परेशान तो यह लोग है वहां पर जो बांग्लादेश के हालात को लेकर और उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द सिचुएशन नॉर्मल होगी। और हमारे बच्चे हैं जिनके एडमिशन है वह वहां से आएंगे। अभी कोई रिक्वायरमेंट उनकी ऐसी नहीं है वह यहां बेहतर फील कर रहे हैं और अगर वह जाना चाहेंगे तो जा भी सकते हैं। जैसे हालात हैं तो यह बेहतर है ये यहां रहे।और उनकी पढ़ाई भी बेहतर होगी। कुछ बच्चे अभी आने हैं और कुछ बच्चे आ गए हैं। अभी कुछ एडमिशन होने हैं।