गोरखपुर (शब्द डिजिटल डेस्क ): जनरल ज़मीर उददीन शाह होंगे" सर सैय्यद डे 2024"के महमान ए खुसूसी
मुस्लिम युनिवर्सिटी ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन गोरखपुर सर सईद डे 2024 के" सर सय्यद डे" का 19 अक्तूबर को कर रहा है भव्य आयोजन। गोरखपुर मुस्लिम युनिवर्सिटी ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन के मेंबर एक्ज़ीकेटिव सैय्यद अतीक उर रहीम ने बताया कि इस बार मेहमाने खुसूसी, मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर लेफ्टीनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह होंगे