अलीगढ (शब्द डिजिटल डेस्क ): वक्फ बिल पर अमुटा का बैठक गुमराह करने वाला, नमकपारा पे बैठक
एएमयू के मीडिया सलाहकार रहे प्रोफ़ेसर जसीम मोहम्मद ने कहा की, वक्फ बिल संशोधन 2024 पे मामले AMUTA ने क्या कोई प्रस्ताव JPC को भेजा है। यदि नही तो ऐसी बैठक को नमकपारा पे बैठक का नाम दिया जाना चाहिए। ऐसी बैठक क़ौम को गुमराह करेगी।
एएमयू बिरादरी को गुमराह करने वाली मीटिंग, दावत और नमकपारा वाली बैठक की अब क्या ज़रूरत है ? उन्होंने कहा की, वक्फ पे अब क्या दावत जलसा और मुशायरा शुरू करेगी अमुटा ?
एएमयू शिक्षक संगठन एएमयू के शैक्षणिक वातावरण को सही कर, छात्रों के पठन पाठन पर ध्यान केंद्रित कर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम को विश्वविख्यात करने पर ध्यान केंद्रित करनी चाहिए।
मोदी सरकार की मंशा पर शक करना राष्ट्र विरोधी जैसा कृत: प्रो जसीम मोहम्मद
एएमयू के मीडिया सलाहकार रहे प्रोफ़ेसर जसीम मोहम्मद ने कहा की, वक्फ बिल संशोधन 2024 पे मामले AMUTA ने क्या कोई प्रस्ताव संसद के JPC समक्ष भेजा है। यदि नही तो ऐसी पब्लिक मीटिंग को नमकपारा पे बैठक का नाम दिया जाना चाहिए। ऐसी मीटिंग क़ौम और देश को गुमराह करेगी।
एएमयू टीचर संगठन द्वारा 22 सितंबर का प्रस्तावित अलीगढ़ के एएमयू परिसर पब्लिक मीटिंग होने है जो एएमयू बिरादरी को गुमराह करने वाली मीटिंग होगी, दावत और नमकपारा वाली बैठक की अब क्या आवश्कता है। प्रो जसीम मोहम्मद ने कहा की, वक्फ पे अब क्या दावत जलसा और मुशायरा शुरू करने का प्रस्ताव पास करेगी अमुटा ।
प्रो जसीम मोहम्मद ने कहा की, भारत के संसद की ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी ने वक्फ संशोधन बिल 2024 पर सर्वसाधारण को 15 दिन का समय दिया था जो 13 सितंबर 2024 को समाप्त हो गया है। इसके बाद ऐसा पब्लिक मीटिंग अलीगढ़ शहर का वातावरण को दूषित कर सकता है।
प्रो जसीम मोहम्मद ने अपने प्रेस को दिए गए संवाद से एएमयू के कुलपति प्रो नईमा गुलरेज़ एवं अलीगढ़ प्रशासन से निवेदन करता है कि , एएमयू जैसे शैक्षणिक परिसर को राजनीतिक परिसर से बचाने के लिए, एएमयू कैंपस का इस्तेमाल न होने दें। इससे अलीगढ़ का वातावरण दूषित होगा।
एएमयू के शिक्षको का कार्य एएमयू के शैक्षणिक वातावरण को सही रूप दे ले यही बहुत है, छात्रों के पठन पाठन पर ध्यान केंद्रित कर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम को विश्वविख्यात करने पर ध्यान केंद्रित करनी चाहिए। उन्होंने कहा की एएमयू के छात्रों का परीक्षा होने वाला है ऐसे के एएमयू कैंपस को कांग्रेस के इशारे पर अमुटा का राजनीतिकरण करना सही नहीं है।