अलीगढ (शब्द डिजिटल डेस्क ): पूर्व पार्षद एवं हिन्दू मुस्लिम संस्था अध्यक्ष शाकिर अली ने बुलडोजर की रोक पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सराहना की
अलीगढ पूर्व पार्षद एवं संस्था अध्यक्ष शाकिर अली ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश बुलडोजर बिना सुप्रीम कोर्ट के आदेश कही नहीं चलेगा इस आदेश की सराहना करते हुए कहा की ये भाजपा सरकार को आइना दिखाया है भाजपा सरकार की गलत निति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का आदेश बहुत ही सराहनीय और कबीले तारीफ़ है ,
सरकार कोई अधिकार नहीं होता बो किसी का आसियाना उजाड़ दे , जब सरकार किसी गरीब को घर नहीं दे सकते तो उजाड़ने का भी अधिकार सरकार को नहीं है अगर कोई गुनहगार है तो उसे कोर्ट सजा देगा , चाहे फिर कोर्ट बुलडोजर चलाये या फांसी दे , ये कोर्ट का फैसला होगा जो जनता आज तक मानती आई है आगे भी मानती रहेगी , सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आइना दिखा कर संबिधान की रक्षा का कार्य किया है