भुला दी गईं मुस्लिम रियासत की वो नवाब बेगम, जो बनी थीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पहली महिला चांसलर

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डिजिटल मीडिया ): भुला दी गईं मुस्लिम रियासत की वो नवाब बेगम, जो बनी थीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पहली महिला चांसलर

नवाब सुल्तान जहां बेगम ने भोपाल रियासत पर करीब 25 साल के शासनकाल में ना सिर्फ महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया. बल्कि महिलाओं को हुनरमंद बनाने पर भी जोर दिया. महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें सिलाई कढ़ाई जैसे हुनर भी सिखाए.

नवाब सुल्तान जहां बेगम ने भोपाल रियासत पर करीब 25 साल के शासनकाल में महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया. 

नवाब सुल्तान जहां बेगम को एक समाज सुधारक और महिलाओं को आगे बढ़ाने वाली शासक के रूप में देखा जाता है.

भोपाल की नवाब बेगम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना में सर सैयद अहमद खान की विशेष सहायता की थी.

यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद भोपाल की नवाब बेगम को चांसलर बनाया गया, वे आजीवन इस पद पर रहीं.  लेकिन दुख की बात ये है कि जिन बेगम सुलतान जहां ने अलीगढ में   मुस्लिम एजूकेशन की शुरुआत की आज उन्ही के नाम से कायम सुलतान जहां बिल्डिंग सिर्फ दुकान और मकान के व्यवसाय तक ही सीमित है , मुस्लिम एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस भी अपने मकसद में कामयाब नही , दिलचस्बी और निगाह  सिर्फ 5 कोर्ट मेंबर की सीट पर .और शमशाद मार्केट में अरबों की प्रॉपर्टी पर सैकड़ों साल से लोग काबिज़ हैं किराए के नाम पर ना के बराबर , मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन भी मौन...


..जल्द ही विस्तार से एक बड़ी स्टोरी देखिए शब्द पर......

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)