अलीगढ (शब्द डिजिटल मीडिया ): एएमयू कोर्ट में तीन नई सदस्य शामिल
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जे.एन. मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर रमन मोहन शर्मा और मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर अंजुम परवेज तथा डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडोन्टिक्सध्डेंटल मैटेरियल विभाग की प्रोफेसर शाइस्ता अफरोज को रोटेशन के आधार पर अगले सबसे वरिष्ठ विभागाध्यक्ष होने के नाते एएमयू कोर्ट का सदस्य घोषित किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से तीन वर्ष या उनके सम्बंधित विभागों के अध्यक्ष बने रहने तक के लिए की गई है।