ग़ाज़ियाबाद ( शब्द डेस्क ): GDA इंदिरापुरम योजना नगर निगम को ट्रांसफर करेगा,,,बोर्ड मीटिंग में हुआ प्रस्ताव पास,,प्राधिकरण नहीं अब निगम सम्भालेगा इंदिरापुरम,,,पिछले 22 सालों से अटका हुआ था,,,आज निबट गया*
ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण की लगातार होती बोर्ड मीटिंग व उसमें बहुप्रतीक्षित योजनाओं सहित निर्णायक निर्णयों के प्रस्ताव बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाने में जुटे *GDA के VC IAS अतुल वत्स* ने आज कई सालों से चली आ रही इंदिरापुरम योजना को निगम को ट्रांसफर कर दिया है,,,ये अपने आप में एक बड़ा जटिल काम था
*IAS अतुल वत्स* ने बताया GDA नगर निगम को 185 करोड़ रुपये देगा,,ये पैसे नगर निगम सिर्फ़ इंदिरापुरम योजना में ही उपयोग कर सकता है
सड़कों के सुधार के लिए 50 करोड़,,सीवर लाइन की सफ़ाई व नई बिछाने के लिए 25 करोड़,,पेयजल के लिए 20 करोड़,,सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 15 करोड़,,(इज़के अतिरिक्त सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 4500 वर्ग मीटर का प्लॉट भी GDA नगर निगम उपलब्ध कराएगा 6 महीने के अंदर) नाला/नाली की मरम्मत व नवीनीकरण के लिए 50 करोड़,,स्ट्रीट लाइट के लिए 13.69 करोड़,,,पार्क सौंदर्यीकरण के लिए 11 करोड़ रुपये GDA नगर निगम को ट्रांसफर करेगा.
70 करोड़ रुपये जब GDA नगर निगम को एक साथ ट्रांसफर कर देगा,,,उसी दिन से ये हस्तांतरित प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
इसके अतिरिक्त 31 दिसम्बर 2024 तक 40 करोड़,,,31 मार्च 2025 तक 50 करोड़ व 1 जुलाई 2025 तक 35 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेगा