अलीगढ (शब्द डेस्क )-शिक्षा के साथ खेलकूद का महत्व होता है बच्चों के अंदर जब नॉलेज होगी तभी वह दुनिया को सही से समझ सकेंगे इसी उद्देश्य से अलीगढ़ पब्लिक स्कूल का एकदिवसीय एजुकेशनल टूर नोएडा स्थित किडज़ेनिया पार्क गया था जहां बच्चों को विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई गई।
ओएसडी प्रोफेसर ज़किया अथर सिद्दीकी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यात्राओं से बच्चों में चहुँमुखी विकास होता है और आत्मविश्वास पैदा होता है। एकदिवसीय टूर में बच्चों ने चिकित्सक कार्य, अग्निशमन कार्य, गाड़ी चलाना, पिज़्ज़ा बनाना, बिस्कुट बनाना आदि कार्य सीखे। बच्चों ने एक-दूसरे के साथ रहकर यात्रा का आनंद उठाया। टूर इंचार्ज सैयद इरफान अली नकवी और उनकी टीम को प्रोफेसर सिद्दीकी ने बधाई दी। सैयद इरफान अली नकवी ने बच्चों से यात्रा के अनुभव पूछे और उनका उत्साह वर्धन किया। बच्चों के साथ दीवान फैसल, तस्नीम अनुपम,शोएब इदरीस, खदीज़ा बेगम, तृप्ति पचौरी, फराह इकबाल, इरम पाशा और डॉक्टर दौलत राम मुख्य रूप से साथ रहे।