अलीगढ (शब्द डेस्क ):समाजवादी छात्र सभा के द्वारा ज्ञापन जिलाधिकारी अलीगढ़ को सौपा गया। जिसमें कहा गया कि शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं उन लोगों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाए। सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष मौ मोहसिन मेवाती ने कहा कुछ छात्र नेता शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं। एएमयू में आरक्षण के नाम पर जिस तरह का रोड शो एवं नारेबाज़ी कर शहर का माहौल ख़राब करने का प्रयास किया है। वह निंदनीय है। भाजपा नेताओं के संरक्षण में सुनयोजित तरीके से ऐसा किया गया है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे नेताओं को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई कर इनको ज़िला बदर करने का काम करें।
ए एम यू छात्र नेता इमरान राजपूत ने कहा जो प्रकरण में विचाराधीन है, उस पर किसी संगठन को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। प्रदर्शन के लिए कोई और दिन भी चुन सकते थे पर, संविधान दिवस वाले दिन ऐसा किया गया। हमारी मांग है कि जिस अधिकारी ने इन्हें अनुमति दी, उसे निलंबित किया जाए।
सपा महानगर उपाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि जिस तरह की नारेबाजी एएमयू के खिलाफ छात्र नेताओं द्वारा की गई है। उससे इन लोगों की मानसिकता का पता चलता है। पुलिस-प्रशासन को वीडियो द्वारा ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही करनी चाहिए।
इस मौके पर मौजूद रहे समाजवादी पार्टी महानगर उपाध्यक्ष प्रभात कुमार सविता समाजवादी अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष साजिद अली समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष आरती सिंह सुफियान अंसारी पार्षद पति एएमयू छात्र नेता मोहम्मद अनस छात्र सभा के छात्र नेता सौरभ यादव छात्र सभा महानगर महासचिव दुर्गेश यादव छात्र सभा महानगर उपाध्यक्ष फैजान अली लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष अतीक अहमद नासिर सैफ महानगर उपाध्यक्ष कुलदीप चंदेल महानगर सचिव छात्र सभा स्कंद राय महानगर सचिव छात्र सभा हाशिम अली महानगर सचिव अंकित यादव आबिद मलिक महानगर सचिव इकाई अध्यक्ष दिनेश यादव महानगर सचिव मोहित वार्ष्णेय ज़मीर अली सारांश कौशिक दीपक कश्यप,निखिल राजपूत,अर्जुन यादव,अज़ीम मेवाती आदि लोग मौजूद रहे।