अलीगढ (शब्द डेस्क ): अजमल ख़ान तिब्बिया कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के बी.यू.एम.एस. (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) बैच 1997 के पूर्व छात्रों के लिए एक विशेष एलुमनी प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें देश और विदेश से 1997 बैच के पूर्व छात्र शामिल हुए।
इस एलुमनी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुराने दोस्तों को एक मंच पर लाना, अनुभवों को साझा करना, उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना एवं भविष्य के लिए सहयोग के नए रास्ते खोलना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर काज़ी ज़ैद अहमद की आवाज़ में कलाम पाक के पाठ से हुआ, इसके पश्चात डॉक्टर आज़म मीर ख़ान ने स्वागत भाषण दिया उन्होंने समस्त शिक्षकों एवं सहपाठियों का स्वागत करते हुए कहा "यह कार्यक्रम न केवल हमारी पुरानी यादों को ताजा करने का अवसर है, बल्कि हमारे सामूहिक ज्ञान और अनुभवों को साझा करने का भी एक माध्यम है", इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुरानी शैक्षिक गतिविधियों को साझा भी किया।
स्वागत भाषण के उपरान्त पूर्व छात्रों की ओर से समस्त शिक्षक गण को शाल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विशेष सत्र/घटना का विवरण रहा, जहां सभी ने एक दूसरे से मिलकर अपनी यादों एवं अनुभवों को साझा किया।
डॉक्टर खुर्शीद अहमद के संचालन में आयोजित रीयूनियन कार्यक्रम में संस्थान के वर्तमान डीन प्रोफ़ेसर उबैदुल्लाह क़ासमी, प्राचार्य प्रोफ़ेसर बदरुद्दुजा ख़ान एवं अन्य संकाय सदस्यों कहा "हमारे पूर्व छात्रों की सफलता हमें गौरवान्वित करती है, इस तरह के कार्यक्रम हमें एक दूसरे से जुड़ने और समुदाय के विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने का अवसर प्रदान करते हैं"।
डॉक्टर वसीम अहमद के धन्यवाद शब्दों से कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक साथ भोजन का आनंद लिया और यह तय किया कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होना चाहिए।