लिंक लॉक्स ग्रुप ने एएमयू के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग को 25 लाख रुपये के जीवनरक्षक उपकरण दान किए

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ): लिंक लॉक्स ग्रुप ने एएमयू के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग को 25 लाख रुपये के जीवनरक्षक उपकरण दान किए

अलीगढ़, 7 मईः परोपकार की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुएअलीगढ़ से जुड़े प्रतिष्ठित व्यवसायिक समूह लिंक लॉक्स ग्रुप ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग को 25 लाख रुपये मूल्य के जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण दान किए हैं।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद आज़म हसीन ने इस योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता विभाग की आधुनिक कार्डियक देखभाल सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएगी। उन्होंने बताया कि जेएनएमसीएच इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शीर्ष कार्डियक केंद्र हैजहाँ न्यूनतम चीरा लगाकर की जाने वाली हार्ट सर्जरी (मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी) और जटिल जन्मजात हृदय रोगों की सर्जरी अत्यंत कम खर्चे पर अत्युत्तम परिणामों के साथ की जाती हैं।

डॉ. शमायल रब्बानी ने बताया कि लिंक लॉक्स ग्रुप का विभाग के साथ एक दीर्घकालिक संबंध रहा है और यह समूह लंबे समय से आर्थिक रूप से कमज़ोर हृदय रोगियों को निःशुल्क दवाएं और सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध कराता रहा है। उन्होंने कहा कि उनका यह योगदान अब कई बच्चों की जान बचाने में सहायक सिद्ध होगा।

डॉ. आमिर मोहम्मद ने जानकारी दी कि समूह द्वारा प्रदान किए गए चिकित्सा उपकरणों का मूल्य 25 लाख रुपये है और इससे रोगियों की देखभाल में उल्लेखनीय लाभ होगा।

जेएनएमसीएच के प्राचार्य और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एम.एच. रज़ा ने विभाग को बाहरी स्रोतों से इस प्रकार का सहयोग जुटाने और चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए बधाई दी। मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. अमजद अली रिज़वी ने भी इस सराहनीय पहल पर प्रसन्नता और आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)