मंत्री विजय शाह पर लगाई जाए रासुका: कांग्रेस नेता

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ): *प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन और थाना सिविल लाइन में राजा भैया ने दी तहरीर*


*बीजेपी मंत्री विजय शाह ने सोफिया कुरैशी को बताया था आतंकी*


अलीगढ़: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों को धूल चटाने वाली देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजा भैया के नेतृत्व में युवाओं ने ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री के नाम एसीएम द्वितीय को सौंपा गया और साथ ही एक तहरीर थाना सिविल लाइन के प्रभारी को एसीएम के माध्यम से दी है। राजा भैया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने आतंकी कहा है सोफिया कुरैशी पर बहुत ही अभद्र टिप्पणी की है जो सेना के अपमान में आती है। राजा ने कह कि विजय शाह ने देशविरोधी बयान दिया जिस पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। ऐसे देशद्रोही मंत्री को भारत में रहने का कोई हक नहीं है। विजय शाह ने सेना में लगे सभी सैनिकों का अपमान किया है जिससे पाकिस्तान को फायदा होगा और हमारी सेना का मनोबल घटेगा।

आमिर चौधरी ने कहा कि भाजपा अपने देशद्रोही मंत्री को तत्काल बर्खास्त करे।

इस मौके पर आमिर चौधरी, शरिक चौधरी, अंसार सिद्दीकी, सुहैल मुसर्रत, आशिफ मनुआ, वसीम ठाकुर, सुमित ठाकुर, अनुराग आदि युवा मौजूद रहे 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)