यूपी के शहरों में अब बन सकेंगे हाइराइज़ अपार्टमेंट और कॉम्प्लेक्स!

shabddigital
0

  फाइल फोटो (इंटरनेट )
लखनऊ (शब्द डेस्क ): सरकार ने दी बड़ी राहत, 5000 वर्गफीट तक के प्लॉट पर बिना नक्शा पास कराए हो सकेगा निर्माण सरकार ने ये कदम छोटो बिल्डर और रियल स्टेट कारोबार को बढ़ावा देने के लिए उठाया है जिससे रियल स्टेट कारोबार को बढ़ावा मिल सके 


उत्तर प्रदेश सरकार ने बिल्डिंग बायलॉज पॉलिसी 2025 को पास कर दिया है।

 1000 वर्गफीट तक के प्लॉट पर अब केवल रजिस्ट्रेशन से निर्माण संभव

 1000 से 5000 वर्गफीट तक के प्लॉट पर आर्किटेक्ट का प्रमाणित नक्शा ही काफी

 अब यूपी के में भी हाईराइज़ अपार्टमेंट, रिहायशी कॉम्प्लेक्स और दफ्तर बन सकेंगे 

 नई नीति के तहत रिहायशी क्षेत्रों में दुकानें और ऑफिस भी होंगे मान्य यह कदम प्रदेश के रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और छोटे शहरों के विकास में मील का पत्थर माना जा रहा है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)