अलीगढ : मीट व्यपारियों के साथ हुई मॉब लिंचिंग के पीड़ितों को सपा ने दी एक -एक लाख की मदद

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ): गौ मांस की शक में मॉब लिंचिंग के शिकार चारों पीड़ितों को एक-एक लाख रुपए के चेक।


समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने आज अलीगढ़ में 24 में को गौ मांस के शक में मोंबलिंग के शिकार चारों पीड़ित मीट कारोबारी को समाजवादी पार्टी द्वारा एक-एक लाख रुपए का चेक दिया और और सरकार पर भी साधा निशाना।


24 मई को हुई घटना के बारे में जानिए :

मीट व्यापारी अरबाज, कलीम, अकील और आदिल रोजाना की तरह पिकअप में मीट फैक्ट्री से भैंस का मांस लेकर दुकानों पर बेचने के लिए जा रहे थे. इस दौरान हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने गोतस्करी का आरोप लगाकर उन्हें पीट दिया. काफी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने जमकर चारों व्यापारियों के साथ मारपीट की. उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था, पिकअप को पलटकर उसमें आग भी लगा दी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. पिकअप में लदे मांस के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था.


मांस की रिपोर्ट आई नेगेटिव :

पुलिस की ओर से पिकअप में मिले मांस के सैंपल के जांच के लिए भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. यानी कि वह गौ मांस नहीं था. एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि SPRA की ओर से यह बताया गया है, वाहन में मिला मांस गौ मांस नहीं था.


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)