रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस मदरसे में मुस्लिम बच्चे करेंगे रामायण का पाठ

shabddigital
0

Aligarh-


 इन दिनों रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रत्येक भारतवासी किसी न किसी रूप में राम मंदिर के लिए अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मदरसे में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चे 22 जनवरी को रामायण का पाठ करेंगे. मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने रामायण का पाठ करने की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

जानकारी देते हुए मदरसा चाचा नेहरू के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद इलियास ने बताया कि जहां तक हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक की बात है, तो हर भारतीय का यह संकल्प है कि भारत के सभी धार्मिक संस्कारों और संस्कृतियों को अपनाएं. इसीलिए हमारे मदरसे चाचा नेहरू की संस्थापक सलमा अंसारी का मानना है कि हम सिर्फ भारतीय हैं. इसीलिए इस मदरसे में सभी धर्म के बच्चे पढ़ते हैं, यहां सुबह की प्रार्थना में बच्चों को कुरान की आयत पढ़ाई जाती है, तो गायत्री मंत्र भी कराया जाता है. 22 जनवरी को लेकर मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के दिलों में बहुत हर्ष उल्लास है. 22 जनवरी को हमारे बच्चे रामायण का पाठ, रामायण की पंक्तियों का पाठ करेंगे. जिसकी तैयारी बच्चे कर रहे हैं.

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)