बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर कहा है कि ‘राम नहीं आ रहे हैं, चुनाव आ रहे हैं.’
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- “ श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही.”
“सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाक़ी है.”
“सियावर रामचंद्र की जय”