ठण्ड में नगावात डीएम से स्कूली बच्चे की गुहार.. आप भी पढ़े

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ):  ठण्ड में नगावात डीएम से स्कूली बच्चे की गुहार..ठण्ड बहुत है पुराने डीएम अंकल स्कूलों की छुट्टी कर देते थे, आप भी छुट्टी कर दीजिये नये डीएम अंकल


ये गुहार अलीगढ़ के एक स्कूली बच्चे ने अलीगढ़ के नवागत डीएम विशाख जी अय्यर से लगाई है। स्कूली बच्चे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए नवागत डीएम से कहा है कि *नये डीएम अंकल आपका अलीगढ़ में वेलकम है, मैं आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं, कि आप अलीगढ़ के सारे बच्चों की छुट्टी करा दें, बहुत ठण्ड पड़ रही है कोहरा हो रहा है, घर से बाहर निकलने का मन नहीं कर रहा है हम घर पर ही पढ़ाई कर लेंगे, पुराने डीएम अंकल तो छुट्टी कर देते थे, थैंक यू* इतना कहकर स्कूली बच्चों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और नवजात डीएम से स्कूल की छुट्टी कराई जाने की रिक्वेस्ट की है।


दरअसल आपको बता दें कि पूर्व में डीएम रहे इंद्र विक्रम सिंह का 2 दिन पूर्व शासन द्वारा तबादला कर दिया गया है और उन्हें गाजियाबाद डीएम के रूप में भेज दिया गया है। ताबदले के बाद कानपुर नगर के डीएम रहें विशाखा जी अय्यर को अलीगढ़ जिलाधिकारी के रूप में भेजा गया है। वहीँ कड़ाके की ठण्ड व कोहरे के चलते स्कूली बच्चों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।


Source: वायरल वीडियो

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)