ADA : महज़ दिखावा है एडीए की सीलिंग की कार्रवाही ,एक साल से लगी सील बिल्डिंग बनकर तय्यार कैसे ?

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ): एडीए द्वारा इस बिल्डिंग के अवैध निर्माण को एक साल पहले किया गया था सील.आज बिल्डिंग बनकर हो गई तैयार जिससे अलीगढ विकास प्राधिकरण की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े  होते है 

 अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने बिना नक्शा अवैध निर्माण पर कार्रवाई का अभियान के दौरान  एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निदेश पर जोनल टीम ने सिविल लाइंस क्षेत्र के दोदपुर में इजलाल अहमद द्वारा नूर मंजिल के सामने स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध बनाई जा रही बिल्डिंग को पुलिस बल की मौजूदगी में सील करने की कार्रवाई की गई थी.



लेकिन बिल्डरों ने अपनी दबंगाई दिखाते हुए एडीए के नियमों की धज्जिया उड़ा बिल्डिंग खड़ी कर दी.अब इन्ही दबंग बिल्डरों द्वारा वहाँ पहले से मौजूद दुकानों को रात मे तोड़ कर उनसे उनकी रोज़ी रोटी छीनने का काम कर रहे हैँ. आखिर एडीए और पुलिस प्रशासन कब करेगा ऐसे लोगों पर कार्यवाही.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)