Loksabha Election 2024:नगर निगम चुनाव में तीन बार हारे व्यक्ति को बीएसपी ने बनाया प्रत्याशी -अज्जू

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ): अलीगढ़ 15 लोकसभा  सीट से बसपा द्वारा मुस्लिम समुदाय से प्रत्याशी उतारे जाने पर अलीगढ़ में वरिष्ठ सपा नेता पूर्व प्रत्याशी 75 कोल विधानसभा अज्जू इसहाक़ द्वारा दिए गए एक आधिकारिक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगभग विधायक विहीन हो चुकी पार्टी बसपा लगातार कौमा की हालत में है और इस बार भारतीय संसद में भी सांसद विहीन होने जा रही है ।

 अज्जू इशहाक ने आगे कहा कि अपने को राष्ट्रीय पार्टी होने का दंभ भरने वाली पार्टी को कल तक कोई प्रत्याशी नहीं मिला तब आज अलीगढ़ नगर निगम के लगातार तीन चुनावों में हमदर्द नगर वार्ड से  पराजित व्यक्ति को टिकट देना पड़ गया जिसे क्रमश: 160, 165,174 वोट ही प्राप्त हो सके थे।

बहरहाल अलीगढ़ लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी पूरे दम खम से चुनाव लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी, क्योंकि अलीगढ़ ही नहीं समूचे उत्तर प्रदेश का मुस्लिम समुदाय श्री अखिलेश यादव जी को अपना नेता स्वीकार कर चुका है, लिहाज़ा कोई भी व्यक्ति या ताक़त हो चाहे एआईएमआईएम या बीजेपी की बी टीम बसपा हो  अलीगढ़ में समाज को अखिलेश यादव जी से कोई दूर नहीं कर सकता।


लोकसभा 2024 को लेकर BSP ने गुफरान नूर को दिया टिकट दिया है गुफरान AIMIM से पूर्व में रह चुके हैं जिला अध्यक्ष मुस्लिम और दलित की गणित में BSP

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)