Positive News: AMU की प्रिन्सी को अमरीका ने चुना ,2018 में पुणे में एक शिवर में कॉउंसलर भी चुना गया था

shabddigital
0


 अलीगढ (आतिफ उर रहमान खान ): सुपर पावर अमेरिका में प्रिंसी भारद्वाज ने लहराया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का परचम


प्रिंसी भारद्वाज ने रचा इतिहास जिले के साथ विदेशों में लहराया देश का परचम


समय समय पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के प्रयास से 

शिक्षा जगत में विदेशों तक अपनी बादशाहत कायम करने वाला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है वजह है,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि विभाग की फाइनल ईयर की छात्रा के द्वारा अलीगढ़ के नाम के साथ देश का परचम  सुपर पावर अमेरिका मे

लहरा दिया है,जिसके बाद

एएमयू के विधि विभाग की छात्रा प्रिंसी भारद्वाज को अमेरिकन काउंसिल ने चुना है। दुनियाभर में एक लाख से अधिक पूर्व छात्रों के नेटवर्क से पूर्व छात्र परिषदों के 50 छात्रों में से प्रिंसी को चुना गया है। जो  संगठन के 50 पूर्व छात्रों की 50 वर्षों की पहल को चिह्नित करता है। अमेरिकन एम्बेसी देश,दुनियां यूजीसी के माध्यम से छात्रों की पर्सनल्टी डवलेपमेंट का काम करती है यूजीसी में 2016 में प्रिंसी ने एक स्टूडेंट के तौर पर प्रवेश लिया था उसके बाद प्रिंसी 2 बार काउंसलर चुनकर भी गईं प्रिंसी भारद्वाज की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)