AMU में होली की घटना पर कांग्रेस नेता का तंज़ ,ऐसा लगता है BJP चुनाव से पहले शांत फ़िज़ा ख़राब करना चाहती hai

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ): ऐसा लगता है भाजपा चुनाव से पहले फिर एएमयू की फिजा खराब करके शांत एएमयू को बदनाम कर राजनीतिक रोटी सेक रही है। 


होली पूर्व ही शिक्षा के मरकज मे एलान कर होली मनाने का कृत्य करना जिसकी न अनुमति प्रॉक्टर से या अमुवि प्रशासन से इस पर अमुवि प्रशासन को कारवाई करना चाहिए।


 आखिर एएमयू कोई धर्मस्थल नही शिक्षा का मरकज है। एएमयू मे सदैव ही हिन्दु मुस्लिम छात्र भाई भाई की तरह रहते है। लेकिन नफरत का जहर घोलने का काम जिन लोगो ने किया, उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। ये धर्म के नाम पर उन्मादियो की जगह नही। 

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)