अलीगढ (शब्द डेस्क ): चुनाव से पहले अलीगढ़ में दंगा कराना चाहती है भाजपा*
समाजवादी छात्र सभा के नि जिलाध्यक्ष मौ मोहसिन मेवाती ने कहा भाजपा चुनाव से पहले फिर शहर फिजा को खराब करना चाहती है। शहर के भाईचारे को खत्म करने में लगी है भाजपा।होली पूर्व ही शिक्षा के मरकज मे एलान कर होली मनाने का कृत्य करना जिसकी न अनुमति प्रॉक्टर से या अमुवि प्रशासन से ली है ऐसे छात्रों पर सख्त कार्रवाई करें एएमयू प्रशासन।
आखिर एएमयू कोई धर्मस्थल नही शिक्षा का मरकज है। एएमयू मे सदैव ही हिन्दु मुस्लिम छात्र भाईचारे मोहब्बत के साथ रहते है। लेकिन नफरत का जहर घोलने का काम जिन लोगो ने किया, उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
