अलीगढ (शब्द डेस्क ): दिलचस्प होगा अलीगढ में लोकसभा 2024 का चुनाव ,सपा से नाराज़ चल रहे अयाज़ शेरवानी बीएसपी से हो सकते है प्रमुख दावेदार
बीएसपी जल्द जारी कर सकती है प्रत्याशियों की सूची ,अयाज़ शेरवानी का नाम भी हुआ बीएसपी की सूची में शामिल कई बसपा नेताओ के संपर्क में
कौन है अयाज़ शेरवानी
अयाज़ शेरवानी ने समाजवादी पार्टी की 2002में ज्वाइन की इसके 2009 में बीएसपी का दामन थमा ,अयाज़ शेरवानी ने 2012 में पीस पार्टी से विधान सभा चुनाव लड़ा उसके बाद फिर सपा का रुख किया लेकिन समाजवादी पार्टी से नाराज़गी बनी रही
अयाज़ शेरवानी के पिता अनीस उर रहमान शेरवानी सोशिलिस्ट पार्टी 1970 में जेल मंत्री रह चुके है