अलीगढ (शब्द डेस्क ): अमीर निशा में शार्ट शर्किट के चलते लगी आग से मकान में सोते बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत, शव भेजा पोस्टमार्टम
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके की अमीर निशा मार्केट में शॉर्ट सर्किट के चलते एक मकान में भीषण आग लग गई जिसके बाद मकान में सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की जिंदा चलकर मौत हो गई। करीब 75 वर्षीय खुर्शीद आलम अमीर निशा में अपने परिवार के साथ रहते थे।
आज सुबह खुर्शीद आलम अपने घर पर सो रहे थे इस दौरान अचानक उनके घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। भीषण आग लगने के कारण वह घर से बाहर नहीं निकाल पाए और जिंदा जलकर ही उनकी मौत हो गई। घटना देख क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना कर दी। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
