नई दिल्ली (शब्द डेस्क ): दिल्ली के इंद्रलोक में एक पुलिसकर्मी सड़क पर नमाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी की इस शर्मनाक हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया.
इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है कि गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कुछ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.