अलीगढ़ (शब्द डेस्क ):अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के राइडिंग क्लब द्वारा ऐथलेटिक मैदान पर आयोजित 134वें वार्षिक हाॅर्स शो एक्वेस्टेरिया-24 समारोह में कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज, मुख्य अतिथि कोरडोवा ग्रुप एण्ड कम्पनीज़ के सीईओ जेडआई शेरवानी मानद् अतिथि, अमुवि रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईपीएस और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्री शुजाउद्दीन खान खुसरो तथा गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. एस अमजद अली रिज्वी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी 45 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने और शो के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से यह शो आयोजित किया गया है उसके लिये आयोजक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि एएमयू के राइडिंग क्लब का अपना एक इतिहास है और यहां के छात्र व छात्रायें अपने प्रदर्शन से अपनी मातृ संस्था के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि कोरडोवा ग्रुप एण्ड कम्पनी के सीईओ जेडआई शेरवानी ने छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी और क्लब को 5 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की।
अमुवि रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान, श्री शुजाउद्दीन खान और प्रो. एस अमजद अली रिज्वी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।
राइडिंग क्लब के अध्यक्ष डा. वासिफ मोहम्मद अली ने उपस्थितजनों का स्वागत किया और राइडिंग क्लब के कप्तान बासिल हनफी ने उपस्थितजनों का आभार जताया।
हाॅर्स शो का प्रारंभ राइडिंग क्लब कोच इमरान खान शिबली द्वारा घोड़े पर ध्वजा रोहण के साथ हुआ। इसके बाद पोल बैंडिंग, व्यक्तिगत टेंट पैगिंग, टीम टेंट पैगिंग, मार्च पास्ट, शो जम्पिंग, बाल एण्ड बकेट, बाल पिकिंग, म्यूजिकल राइड, लैडीज हैक्स, मैन हैक्स, कैरट कटिंग और फैन्सी ड्रैस प्रतियागितायें आयोजित की गयीं। जिसमें 80से अधिक छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।
शो जम्पिंग में कप्तान बासिल हनफी, मार्च पास्ट में प्रथम पुरस्कार अल्तमश मुबश्शिर, ओपन लैडीज हैक्स में दिव्यानी सिंह, व्यक्तिगत टैंट पैगिंग में अब्दुल्लाह रईस, फैन्सी ड्रेस में चार वर्षीय अमायरा, बाल एण्ड बकेट में तारिक खान, बाल पिकिंग में मोहम्मद आदी म्यूजिकल चैयर (ब्वायज) में मोहम्मद शुऐब, माउन्ट एण्ड डिस्माउंट राइट में मोहम्मद जुनैद खान, पोल बैंडिंग में मिर्जा उमर बेग, कैरट कटिंग में ताहा अब्दुल्लाह, मैन हैक्स में मोहम्मद उमैर खान, पोल बैडिंग (गल्र्स) में हूरैन अली रिज़्वी तथा टीम टैंट पैगिंग में उमैर खान, जुनैद खान और हुज्जत रजा की टीम को प्रदान किया गया।
निर्णायक मण्डल में पूर्व राइडिंग क्लब कप्तान, असद यार खान, एमबीए विभाग के प्रो. मोहम्मद नवेद खान और पूर्व कप्तान एसआरके शेरवानी शामिल थे।