सोमवार से शुरू होगा रमज़ान का महीना, सऊदी अरब ने किया एलान

shabddigital
0


 सऊदी अरब ने कहा है कि रमज़ान का महीना सोमवार 11 मार्च से शुरू होगा.

वहां आज चांद आज दिखाई दिया है. इसके दूसरे दिन से ही रमजान का महीना शुरू हो जाता है. 

भारतीय उपमहाद्वीप में भी रमज़ान का महीना सऊदी अरब की घोषणा के अनुसार ही शुरू होता है.

रमज़ान इस्लाम में एक पवित्र महीना माना जाता है और इस दौरान इस्लाम के अनुयायी रोज़ा रखते हैं. 

रोज़ा इस्लाम के पांच प्रमुख धार्मिक स्तंभों में से एक है. बाक़ी चार क्रमशः एक ईश्वर में आस्था, नमाज़, ज़कात और हज हैं.

इस्लामी विशेषज्ञों का कहना है कि हिजरी द्वितीय वर्ष के दौरान रमज़ान के महीने में रोज़ा रखने को मुसलमानों के धार्मिक ग्रन्थ क़ुरान के ज़रिए फ़र्ज़ या अनिवार्य किया गया था.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)