अलीगढ (शब्द डेस्क ): विगत दिनों देश की राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक क्षेत्र में नमाज़ पड़ रहे नमाज़ियों के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा की गई अभद्रता से पुरे देश के मुसलमानो में गुसा है
जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया जिसके विरोध मै आज बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मै राष्टपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी अलीगढ के माध्यम से सौपा गया जिसमै उक्त घटना की निंदा के साथ साथ भविष्य मै इस तरह की घटना पूरे देश मै कही न दोहराई जाये एवं दोषी पुलिस कर्मी की सेवाएं समाप्त करने के साथ साथ विशेष धर्म की आस्था खंडित करने की सुसंगत धाराओं मै मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजनें
साथ साथ उच्च अधिकारियो पर भी कार्यवाही की मांग की जिससे कोई भविष्य मै इस तरह का कृत्य को न कर सके इस अवसर पर मुख्य कॉर्डिंनेटर बाबू विजेंद्र विक्रम सिंह एड अशोक सिंह पूर्व महापौर मोहम्मद फुरक़ान ज़मीयत उलेमा ए हिन्द के सदर मुफ़्ती अक़बार क़ास्मी सहाब वरिष्ठ बसपा नेता उमैर खान सहाब हरेंद्र कुमार मोनू कांत सहाब सिंह जी इमरान मलिक सहाब राशिद सहाब साजिद सहाब नासिर अली चाँद शाकिर भाई मुसर्रत जहाँ रईस अहमद शेरा आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे
