यूपी और झारखंड ने आज जीते मैच ,रोमांचक रहा T 20 मुकाबला

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ): उत्तर प्रदेश और झारखंड ने आज के मैच जीते

अलीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन आफ डेफ एवं एएमयू ओल्ड बॉयज द्वारा आयोजित प्रथम T20 मूकबधिर क्रिकेट फेडरेशन कप में राजस्थान ,दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,गुजरात ,मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा की टीमों की प्रतियोगिता का शुभारंभ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी क्रिकेट पवेलियन पर एएमयू कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने दीप प्रज्वलन कर किया  ।



 सभी टीमों से परिचय मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त चैत्रा वी द्वारा किया गया । नगर आयुक्त अमित असेरी द्वारा टॉस कर स्वयं बल्लेबाजी कर मूकबधिर क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया । उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाए गए । इस अवसर पर कुलपति मोहम्मद गुलरेज ने सभी प्रतिभागी टीमों के कप्तान को तिरंगे का पटका पहनकर स्वागत करते हुए एएमयू में इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी । मुख्य अतिथि के रूप में बोलती हुई मण्डलायुक्त श्रीमती चैत्रा वी ने प्रतिभागी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि कमिश्नर के रूप में मेरी इस शहर की तैनाती में सार्वजनिक रूप से खेल से जुड़े पहले कार्यक्रम में आने का मुझे मौका मिला । उन्होंने मूकबधिर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप किसी से काम नहीं हो । खिलाड़ी बराबर होता है बस एक खिलाड़ी अपने खेल के परफॉर्मेंस से बड़ा छोटा जाना जाता है  । उन्होंने इस बड़े आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए सभी आठ प्रदेशो से आये प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ,  प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, लोकेश गर्ग समृद्धि, अनमोल गुप्ता कोणांक, हिमांशु गर्ग ,संजय महेश्वरी, रोट्रियन मुकेश सिंघल ,प्रदीप गर्ग, दिवेश चंद्र, विशाल अग्रवाल, दिनेश शास्त्री, महाराज सुनील कौशल जी उपस्थित रहे । सभी अतिथियों का स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह  आयोजन के प्रमुख सचेतक कपिल वाष्णेय, डॉक्टर आजम मीर, श्रीमती पूजा वाष्णेय, श्रीमती रीना अग्रवाल, श्रीमती सर्वेश वार्ष्णेय, कुमारी हर्षित , श्रीमती तनु गौतम एवं डॉक्टर अंशु सक्सेना द्वारा किया गया । सांकेतिक अनुवाद मोनिका गौतम एवं प्रीति हर्षिता द्वारा किया गया । निर्णायक मंडल में पूर्व क्रिकेटर प्रदीप सिंह, रोहित ,दीपेंद्र ,राजू, वंश ,हर्ष, रोहन, सुशांत एवं अग्रिम रहे । इस अवसर पर देवेश चंद्र, तनवीर एम खान, प्रण वशिष्ठ आदि सभी उपस्थित रहे । धन्यवाद उत्तर प्रदेश मूकबधिर क्रिकेट टीम के कप्तान एवं आयोजन अध्यक्ष अनुभव गौतम द्वारा किया गया । संचालन मज़हर उल कमर ने किया ।

*आज खेले गए मैच* 

*एएमयू क्रिकेट पवेलियन* 

पहला मैच उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के बीच खेला गया उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर कैप्टन अनुभव गौतम ने पहले बैटिंग का निर्णय लेते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन का लक्ष्य उत्तर प्रदेश की टीम ने राजस्थान को दिया । उत्तर प्रदेश की ओर से इंद्रजीत यादव ने 42 बॉल में 9 चौक की सहायता से व्यक्तिगत 60 रन बनाएं । तन्मय तिवारी ने चार चौके की मदद से 42 बॉल में 36 रन बनाए । राजस्थान की टीम 149 के लक्ष्य को पीछा करते हुए 17 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट हो गई । उत्तर प्रदेश की ओर से अजीत तोमर ने 4 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए ।

*स्टेडियम में आयोजित मैच*

गुजरात एवं झारखंड के बीच खेला गया जिसमें गुजरात में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 15 ओवर में 106 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना सकें, जिसमें सर्वाधिक व्यक्तिगत रन विश्वजीत सिंह राठौड़ ने 41 बाल में चार चौकों की मदद से 45 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 111 बनाकर मैच जीत लिया । झारखंड की ओर से ध्रुव और दिनेश ने दो-दो विकेट लिए ।

बाकी के मैच कल सुबह 8:00 बजे से एएमयू क्रिकेट पवेलियन एवं जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा ।


Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)