अलीगढ की सीट के साथ भारी मतों से 400 पार करेगी भाजपा: दानिश आजाद अंसारी

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ): अलीगढ  की सीट के साथ भारी मतों से 400 पार करेगी भाजपा: दानिश आजाद अंसारी


 उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी आज अलीगढ़ पहुंचे। अलीगढ़ में उन्होंने कई विधानसभा का दौरा किया और पदाधिकारीयों से अलीगढ़ का हाल जाना है। विधानसभाओं के दौरा करने के बाद उन्होंने अलीगढ़ में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज मुस्लिम समुदाय भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। 


उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को केवल अपना वोट बैंक समझा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मुसलमानों को शिक्षा के सात अन्य सुविधाएं दी जिसके चलते आज पूरा मुस्लिम समुदाय भाजपा के पक्ष में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अलीगढ़ में भारी मतों के साथ तो जीत ही रही है उसके अलावा देश में भी भारी मतों से 400 पार करेगी। 



Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)