अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ): अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व मीडिया सलाहकार प्रोफ़ेसर जसीम मोहम्मद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शिया धर्मगुरु डॉ नकवी के समर्थन करते हुए कहा की, आज वो समय आ गया है जब भारतीय मुसलमान भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी खुलकर समर्थन और वोट करेगा।
उन्होंने कहा कि, डॉक्टर नकवी ने कोई बात बुरी नही कही, जो विकास का कार्य करेगा उसको धर्म जाति से उठकर वोट हर हाल में देना चाहिए।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षक वर्ग ने हमेशा विकास को तरजीह दिया है। प्रोफ़ेसर जसीम मोहम्मद ने ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को आड़े हाथ लेते हुए कहा की जब कोई ओवैसी के लिए प्रचार करे तब ठीक है, अखिलेश यादव के प्रचार के लिए ईदगाह की भीड़ भेंट करे तो ठीक है ? मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऐसी समय में अपने वरिष्ठ उपाध्यक्ष को धमकाए वो सही नही है।
प्रो जसीम मोहम्मद ने कहा कि, नरेंद्र मोदी जी की विकास आम जनता देख रहा है। अलीगढ़ के भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम ने पिछले दस साल केंद्र के योजना को अलीगढ़ में लागू करवाया है। इसलिए अलीगढ़ का सभी वर्ग इस लोकसभा चुनाव में जाति, धर्म, भाषा और पंथ से ऊपर उठकर सिर्फ विकास को वोट करेगा।
