लोकसभा चुनाव : सतीश गौतम की हिमायत करना ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक ओहदेदार को पड़ सकता है भारी

shabddigital
0


 अलीगढ /लखनऊ (शब्द डेस्क ): ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज देश भर में जारी एक  आधिकारिक नोटिस में ये बयान जारी किया है कि वो 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी की हिमायत  नही करता है , नोटिस में ये भी स्पष्ट किया गया है की कुछ सियासी दलों के लोग ऐसा बयान दे रहे हैं कि आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कुछ जगहों पर एन _ डी _ ए की हिमायत कर रहा है ये बिलकुल गलत और निराधार है:

 ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के  एक सूत्रों से मिली जानकर पर  बताया की  हाल ही में हफीज़ मंजिल में अलीगढ़ में अयोजित भारतीय जनता पार्टी के उमीदवार सतीश गौतम की हिमायत करना ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक ओहदेदार को पड़ सकता है भारी ,जल्द जारी हो सकता है "कारण बताओ  नोटिस" 

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)