AMU : एएमयू आरसीए के तीन छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल की

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डेस्क ): एएमयू आरसीए के तीन छात्रों ने  सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल की

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी की दो छात्राओं जुफिशां हक (एआईआर 34) व नाजिया परवीन (एआईआर 670) और छात्र अब्दुल्ला जाहिद (एआईआर 744) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की है। जिसके परिणाम मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा घोषित किए गए।

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़ ने सफल छात्रों को उनकी कड़ी मेहनतदृढ़ता और समर्पण के लिए बधाई दी। श्री मोहम्मद इमरान आईपीएसरजिस्ट्रारएएमयूऔर प्रोफेसर सगीर अहमद अंसारीनिदेशकआरसीए ने भी उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई दीजो सार्वजनिक सेवा में एक आशाजनक करियर की शुरुआत है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)