अलीगढ (आतिफ उर रहमान ): वृद्ध मां-बाप को हवाई जहाज में बिठाने का खेती-बाड़ी करने वाले बेटे का सपना हुआ पूरा,
अलीगढ़ में खेती-बाड़ी करने वाले एक युवक का अपने मां-बाप को हवाई जहाज में बिठाने का सपना पूरा हुआ है। युवक वर्ष 2013 से ये सपना देख रहा था कि वह किसी दिन अपने मां बाप को हवाई जहाज में बिठाकर अयोध्या दर्शन करने के लिए ले जाएगा। युवक गांव में खेती-बाड़ी करता है और उसकी इतनी हैसियत नहीं थी कि वह हवाई जहाज के महंगे किराए पर अपने मां-बाप को कहीं घूमाने ले जा सके। अब क्योंकि अलीगढ़ से हवाई सेवा शुरू हो गई है और जो हवाई सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग है उसने अप्रैल माह में बीपीएल कार्ड धारकों के लिए ₹99 में हवाई जहाज का सफर कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए कुछ ही सीटें आरक्षित है। जिसके बाद अब इस युवक का सपना पूरा हो पाया है।
रामनगर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। मुकेश के घर के ऊपर से जब भी कभी हवाई जहाज जाता था तो वह यह सोचता था कि किसी दिन वह भी अपने मां-बाप को हवाई जहाज में बिठाकर घूमाएगा। लेकिन हवाई जहाज के महंगे किराए की वजह से उसका सपना, सपना ही रहा। अलीगढ़ में पिछले दिनों से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा शुरू हो गई है। यह उड़ान सेवा फ्लाई बिग और बीडीके ग्रुप दोनों कंबाइंड कंपनी संचालित कर रही है। इस कंपनी ने अप्रैल माह में बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 99 रुपए में हवाई यात्रा कराने का निर्णय लिया है। जिसके लिए कुछ ही सीटें आरक्षित रखी है। मुकेश कुमार ने इस कंपनी के लोगों से संपर्क किया जिसके बाद उसकी और उसके मां-बाप की टिकट 99 रु प्रति व्यक्ति के हिसाब से तय हुई। अब मुकेश कुमार अपने मां-बाप को हवाई जहाज से अयोध्या दर्शन कराने के लिए निकला है। हवाई जहाज लखनऊ तक जाएगा उसके बाद वह लखनऊ से अयोध्या तक का सफर सड़क मार्ग से करेंगे। वापसी में उनको ट्रेन से अलीगढ़ आना होगा।
युवक मुकेश कुमार ने बताया कि मेरा सपना था 2013 से कि मैं अपने मां-बाप को अयोध्या घूमा कर लाऊं और जो आज तक मैं हवाई जहाज छत पर उड़ते देखता था नजदीक से भी नहीं देखे थे वह आज मैं बीडीके ग्रुप वाले से रिक्वेस्ट करी। उनके सहयोग से आज मुझे हवाई जहाज में बैठने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है और मां-बाप को भी बैठने का भी सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। मैं बीडीके ग्रुप वालों का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं और उनका आभारी हूँ कि उन्होंने मेरे मम्मी पापा को और मुझे हवाई जहाज में बैठने का मौका दिया और हमारी सहायता की। हमें अयोध्या जाना है। यहां से लखनऊ जाएंगे और लखनऊ से फिर हम अयोध्या जाएंगे। हमारी टिकट मय टैक्स के 354 रुपए की टिकट पड़ी है। हमें दिल से इतनी खुशी जाहिर कर रहे हैं कि हमें हवाई जहाज में बैठने का सौभाग्य मिला है और आज हम खुद बैठकर देखेंगे। अब तक सोचते थे कि उसमें कैसे बैठा जाता है। आज हम खुद उसका अनुभव करेंगे।
हवाई जहाज में बैठने वाले वृद्ध मुकेश के पिता अशोक कुमार ने कहा कि हम अयोध्या जा रहे हैं रामलला के दर्शन करने के लिए और हमारे बेटे की इच्छा थी दसियो साल से कि हम अपने मम्मी पापा को अयोध्या एक दिन दिखाएंगे और हवाई जहाज में बिठाएंगे और भगवान करे ऐसा बेटा सबको मिले और अपने मां-बाप को सब तीर्थ यात्रा कराए। हमें अत्यंत बहुत भारी खुशी है दिल में और हम कहते हैं कि आप जैसे 100 साल जिए। पहली बार हवाई जहाज में बैठ रहे हैं। अत्यंत बहुत खुशी है। कैसे जाते हैं कैसे बैठते हैं क्या बोलते हैं क्या खाना खाते हैं हमें बहुत खुशी है। हम खेती मजदूरी करते हैं। हम रामनगर गांव के रहने वाले हैं। बेटे को 100 साल जीवन का आशीर्वाद दे रहे हैं। बेटे ने हमारा सपना पूरा किया और हम उसी की वजह से अयोध्या देख लेंगे।
मुकेश की मां पार्वती ने बताया कि आज हम अयोध्या जा रहे हैं जहाज से, हमारे बेटा ने बोली थी तो हमारे बेटा की इच्छा पूरी हो जाएगी। मम्मी को 10 साल से कह रहा था और उसको आज मौका मिला है। बहुत अच्छा लग रहा है ।
फ्लाइंग बिग कंपनी के पार्टनर और बीडीके कंपनी के चेयरमैन विशाल गर्ग ने बताया कि यह एक पिछले 8-10 वर्ष से मुकेश कुमार नामक व्यक्ति है। उसकी ख्वाहिश थी कि मैं अपने मां-बाप को कभी हवाई जहाज में बैठाउ। तो आज ऐसा हुआ है कि जो फ्लाईबिग एयरलाइंस रु 99 का फेयर बीपीएल धारक गरीब व्यक्तियों के लिए जो निकाला है उसको ऐसा मौका मिला कि उसकी टिकट हमने प्रोवाइड कराई। वह और उसका परिवार बेहद खुश है। उसके गांव में बड़ा उत्साह का माहौल है। यह रामनगर का रहने वाला परिवार है। इनके दिल्ली इच्छा थी की मां-बाप को बिठाकर हवाई जहाज में जरूर बैठाऊँ। आज उसने वह सपना पूरा किया। अपने मां-बाप का सपना पूरा किया। मैं उनकी सुखद यात्रा की कामना करता हूं और यूं ही इसी तरह के परिवार यह लाभ लेते रहे। अप्रैल माह में प्राइवेट एयरलाइंस की तरफ से ₹99 फेयर है जो देश का सबसे कम फेयर है। जब तक यह चलती रहेगी तब तक लोग ऐसे ही लाभ लेते रहे। निश्चित रूप से फ्लाईबिग एयरलाइंस और बीडीके ग्रुप गर्व महसूस कर रही है।