हाथरस लोकसभा से संसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत ,बीजेपी ने इसबार काटा था टिकट

shabddigital
0


 अलीगढ /हाथरस (शब्द मीडिया डेस्क ):-हाथरस की लोकसभा सीट से वर्तमान भाजपा सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत..*


*सांसद की मौत की खबर से समूचे जिले में शोक की लहर*

अचानक सांसद राजवीर दिलेर की मौत से भाजपा के लिए बड़ी क्षति,राजवीर दिलेर भाजपा के टिकट पर 2019 में लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे


हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत, सुरक्षा विहार आवास पर शुभचिंतकों का लगा जमावड़ा


उत्तर प्रदेश की लोकसभा हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक की चलते मौत हो गई। बुधवार दोपहर राजवीर दिलेर को हार्ट अटैक पड़ा था जिसके बाद उन्हें अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। राजवीर दिलेर को वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने हाथरस लोकसभा से टिकट दिया था जिसके बाद राजवीर दिलेर 2 लाख वोटो से जीते थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राजवीर दिलेर का टिकट काट दिया और अनूप बाल्मीकि को प्रत्याशी बना दिया। बुधवार दोपहर बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की मौत की खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद उनके सुरक्षा विहार आवास पर शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ है।


Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)