अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ): बहुजन समाज पार्टी महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद को रंगदारी न देने पर मिली जान से मारने की धमकी
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महापौर प्रत्याशी रहे सलमान शाहिद को अशोभनीय भाषा मैं एक पत्र रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त हुआ जिसमे उनसे रंगदारी मांगी गई रंगदारी न देने की स्थिति मैं रेकी कर एक एक पल की जानकारी होने की बात कहकर जान से मारने की धमकी दी गई है इस सम्बन्ध मैं पूर्व महापौर प्रत्याशी ने थाना सिविल लाइन मैं मुकदमा पंजीकृत करा दिया है इस पर पूर्व महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद का कहना है कुछ राजनैतिक एवं असामाजिक लोग जो मेरी जनसेवा एवं सक्रियता के कारण राजनैतिक विद्वेष रखते है
उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से मुझे नुकसान पहुंचाने का काम किया पूर्व मैं भी इस तरह की धमकिया पत्र एवं टेलीफोन के माध्यम से कई बार मिल चुकी है एवं पूर्व मैं जानलेवा हमला भी हो चुका है इस तरह की धमकियों से मैं घबराने वाला व्यक्ति नहीं हूँ मेरी जनसेवा एवं समाज के सबसे कमज़ोर व्यक्ति जो लाइन की आखिरी क़तार मैं न्याय और मदद के लिए खड़ा है उसकी लड़ाई को कमज़ोर नहीं होने दिया जायगा मौत ज़िन्दगी अल्लाह के हाथ है जनसेवा व मदद जारी रहेगी