अलीगढ (शब्द मीडिया डेस्क ): भाजपा प्रत्याशी के विरोध में काम कर रहे 4 पदाधिकारी 6 साल के लिए निष्कासित, अनुशासनहीनता पर संगठन ने दिखाई सख्ती
अलीगढ़ लोकसभा चुनाव में कम मतदान से जहां भाजपा की नींद उड़ी हुई है, वहीं पार्टी के पदाधिकारी भी विपक्षी प्रत्याशियों की चुनाव जीतने में मदद कर रहे थे. भाजपा सांसद और तीसरी बार के प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम के चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने और विरोधी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार और समर्थन करने का आरोप 4 पदाधिकारियों पर लगा है. इनमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा उर्फ अन्नू आजाद, जिला कार्यालय मंत्री अमित चौधरी, जट्टारी से पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी मनवीर चौधरी शामिल हैं.
