फर्रुखाबाद (शब्द मीडिया डेस्क ): कांग्रेस के सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद की रिश्तेदार सपा नेता मारिया आलम खान ने प्रचार के दौरान मुसलमान से "वोट जिहाद" करने की अपील की है उनका सभा के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल है जिसमे वो वोट जिहाद की बात करती नज़र आ रही है
फर्रुखाबाद में सपा उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के दौरान मारिया ने ये विवादित बयान दिया है।
मारिया ने क्या कहा था?
यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सलमान खुर्शीद की भतीजी और सपा नेता मारिया आलम खान के द्वारा एक सभा में वोट जेहाद की अपील करने के सवाल के जवाब में बयान दिया। अजय ने मारिया का बचाव करते हुए कहा कि वह लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील कर रही थीं, क्योंकि इस गर्मी के वक्त में लोग परेशान हैं और वोट कम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सोच के तहत उन्होंने बोला था कि लोग ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन को वोट दें।