Loksabha Election: अलीगढ़ लोकसभा का चुनाव रद्द करने के लिए एडीएम को सौंपा ज्ञापन, गम्भीर आरोप

shabddigital
0


 अलीगढ (शब्द डिजिटल मीडिया डेस्क ): निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशवदेव ने अलीगढ़ लोकसभा का चुनाव रद्द करने के लिए एडीएम को सौंपा ज्ञापन, गम्भीर आरोप



लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रत्याशी पंडित केशवदेव ने अलीगढ़ लोकसभा चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एडीएम सिटी को एक ज्ञापन दिया है, उनका कहना है कि कल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हुए मतदान के दौरान EVM में मतदान करने का वीडियो और एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो को देखकर वोटरों ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया होगा, उस से अन्य प्रत्याशियों को भी नुकसान झेलना पड़ेगा. इस से वोट की गोपनीयता भंग हुई है.


 निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशवदेव का कहना है कि कल 15- लोकसभा अलीगढ़ में मतदान हुआ है. जिसमें वह स्वयं भी एक प्रत्याशी है. पंडित केशवदेव गौतम निर्दलीय. चुनाव के समय लोकतंत्र की हत्या हुई है वोटर और सपोर्टरों ने भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोगो ने इंडियन पब्लिक स्कूल बूथ पर ईवीएम मशीन में वोट डालते हुए का वीडियो बनाया है. जिसमें पर्ची स्पष्ट नजर आ रही है. उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. 


व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी वायरल किया है जिससे स्वतंत्र भारत में लोकतंत्र की हत्या हुई है. वोट की गोपनीयता भंग हुई है  आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. यह सब भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर हुआ है. इससे चुनाव प्रभावित हुआ है लोगों ने उस वीडियो फोटो को देखकर के बीजेपी के पक्ष में मतदान किया होगा उस से अन्य प्रत्याशियों को भी नुकसान झेलना पड़ेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि इस चुनाव को रद्द किया जाए. निर्वाचन आयोग और महामहिम राष्ट्रपति  को भी पत्र लिखा है. 



Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)