कासगंज :-बेटे की शादी से पहले ही समधन को लेकर फरार हुआ समधी,10 बच्चों का बाप है आरोपी 7 बच्चों की मां है महिला।

shabddigital
0


 कासगंज :-बेटे की शादी से पहले ही समधन को लेकर फरार हुआ समधी,10 बच्चों का बाप है आरोपी 7  बच्चों की मां है महिला।


यूपी के जनपद कासगंज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां। बेटे की शादी तय करने आए एक व्यक्ति को समधन से इश्क हो गया। समधन के घर पर आने जाने के दौरन बातें होने लगी कुछ दिन बाद ही वह समधन को लेकर गायब हो गया। 


इसकी जानकारी ज़ब होने वाली समधी को लगी तो उसके होश उड़ गए। उसने आरोपी के खिलाफ अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली गंजडुंडवारा में मामला दर्ज कराया है। 


पूरा मामला कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र का है यहां एक माह पूर्व दो परिवारों ने अपने बेटे बेटी की शादी का रिश्ता आपस में तय किया था।


 लड़की के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का रिश्ता आरोपी शकील के पुत्र से तय हुआ था रिश्ता तय होने के बाद उसकी पत्नी और आरोपी के बीच घर आने जाने के दौरान बातचीत होने लगी बच्चों की शादी होने से पूर्व आरोपी उसकी पत्नी को अगवा कर कहीं ले गया।


 लड़की की मां के 7 बच्चे हैं जबकि आरोपी शकील 10 बच्चों का पिता है। 


कासगंज जनपद क़े सीओ पटियाली विजय राना ने इस सम्बन्ध मे बताया कि थाना गंज डुंडवारा क़े ग्राम सुजावल पुर निवासी श्री  पप्पू द्वारा 8 जून को ये सूचना दी गयी कि उनकी पत्नी 3 जून से लापता है। इस सम्बन्ध मे थाना गज डुण्डवारा पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गयी। 

श्री पप्पू द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2024 को पुनः एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे उनके द्वारा गनेश पुर निवासी शकील आदि पर आरोप लगाया कि वो उसकी पत्नी को भगा ले गया है। 

इस सम्बन्ध मे नियमानुसार सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना प्रचलित है। शीघ्र ही वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी। 




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)